होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक अस्पताल के परिसर में लगा घुटने भर पानी, बिना दवा लिए वापिस लौटे मरीज
जखनियां। स्थानीय राजकीय होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में बरसाती पानी जमा होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को मरीजों को घुटने भर पानी में जाकर दवा लेना पड़ा। अधिकांश मरीज बिना दवा लिए ही वापस चले गए। गौरतलब है कि दोनों चिकित्सालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में चलते हैं। ये भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। लेकिन चिकित्सालय के सामने पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बरसात का पानी जमा हो गया है। जिसके सूखने में भी कई दिन लग जाते हैं। अब बरसात में कीचड़ जमा रहता है। होम्योपैथिक चिकित्सालय में शनिवार को छह मरीज ही दवा ले सके और अधिकांश मरीज वापस चले गए। होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी बीमा गिरी ने बताया कि इसकी जानकारी जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी को दे दी गई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज