दुर्दशा का शिकार हुआ बद्दूपुर गोशाला, गोवंशों की है बुरी हालत





बिरनो। क्षेत्र के बद्दूपुर स्थित गोशाला में गोवंशों की हालत बेहद खराब हो गई है। गोवंशों की सुरक्षा व आहार योगी सरकार के प्राथमिक योजनाओं में है। सरकार इन गोवंशों की सुरक्षा के लिए हर महीने गोशालाओं पर काफी रूपए खर्च करती है। लेकिन गोशालाओं की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में बद्दूपुर गांव में बने अस्थाई गौशाले में दुर्व्यवस्थाओं का अंबार है। वहां पहुंचने पर पता चला कि गोशाले में तीन गोवंश बुरी अवस्था में पड़े हुए हैं। कुछ पूछने पर कर्मचारियों का यही कहना होता है कि सरकार सिर्फ 30 रूपए देती है, इतने रूपए से क्या होगा। गोशाले में लगभग 150 गोवंश हैं। उनकी देखभाल के लिए 5 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। स्थिति ये है कि सुबह 7 बजे से 12 बजे तक कुल 4 और 12 बजे के बाद 7 बजे तक सिर्फ एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। 7 बजने के बाद तो सिर्फ एक चौकीदार की तैनाती है। लोगों ने व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोगों में हनक बनाने के लिए तलवार लेकर बदमाश ने वायरल की तस्वीर, पुलिस ने लिया संज्ञान
बेटे की दुकान से घर जा रहे वृद्ध पशु चिकित्सक पर मनबढ़ों ने घात लगाकर किया जानलेवा हमला, गंभीर हाल में रेफर >>