मायके गई पत्नी के गम में युवक ने खा लिया जहर, ससुरालियों की सूचना पर पुलिस ने चिता से उठाई अधजली लाश
भीमापार। सैदपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके चले जाने व वहां से वापिस न आने पर उसके वियोग में जहर खा लिया। जिसके बाद उसकी मौत भी हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया और परिजन आनन फानन में अंतिम संस्कार को लेकर चले गए। सूचना के बाद पुलिस ने शव को श्मशान घाट पर उसकी चिता से उसके अधजले शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जगदीशपुर गांव निवासी प्रकाश गोड़ 24 पुत्र महंगू की शादी आजमगढ़ के तरवां स्थित तियरा गांव निवासिनी प्रियंका गोड़ के साथ 2021 में हुई थी। जिसके बाद उनका 7 माह का बेटा भी है। इस बीच दो माह पूर्व किसी बात पर प्रियंका बच्चे को लेकर अपने मायके चली गई। प्रकाश उसे मनाने का काफी प्रयास करता था लेकिन वो मना कर देती थी। परिजनों ने बताया कि जहर खाने के पूर्व भी प्रकाश ने काफी देर तक प्रियंका से बात की और उसे आने को कहा तो उसने कहा नहीं आउंगी। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रकाश ने कहा कि अगर नहीं आओगी तो मैं जहर खा लूंगा तो पत्नी ने टका सा जवाब देते हुए कहा कि खा लो। प्रियंका से इतना कहने के बाद उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ को काफी मात्रा में खा लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई तो परिजन उसे लेकर सैदपुर आए, जहां चिकित्सकों ने दवा दिया। इसके बाद वो घर आया और उसकी हालत फिर से बिगड़ गई और जब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचते, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट आ गए। यहां उन्होंने शव को जला दिया। इस बीच ससुरालियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्मशान घाट पर चिता से अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत भीमापार चौकी प्रभारी अशोक कुमार ओझा ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। वहीं लोगों में इस बात को लेकर युवक के परिजनों के आरोप पर ये भी संदेह है कि अगर उनके आरोप में सच्चाई होती तो वो बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार नहीं करते और अगर ससुराल पक्ष पर आरोप सही होता तो वो खुद ही पुलिस को सूचना नहीं देता। बहरहाल, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति का पता चल सकेगा।