वध के लिए 12 गोवंशों को लेकर बिहार जा रहे 3 तस्कर गिरफ्तार, गए जेल
बहरियाबाद। स्थानीय पुलिस ने रविवार की देररात वध के लिये बिहार ले जाये जा रहे एक दर्जन मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह गहनी गांव पहुंचे। सूचना मिली थी कि वहां कुछ लोग 10-12 मवेशियों को हांक कर इकठ्ठा कर रहे हैं और रात के अंधेरे में बिहार ले जाने के चक्कर में हैं। जिसके बाद उन्होंने वहां से घेरकर उन्हें पकड़ लिया। वहां मिले तीन तस्करों के पास से 12 मवेशी बरामद हुए। साथ ही एक चाकू भी बरामद हुआ। उन्होंने अपना नाम जनार्दन यादव पुत्र निहोरी निवासी गहनी, दुखंती बिन्द पुत्र राम कुंवर निवासी रामपुर उर्फ सलेमपुर जमानियां व नरेंद्र बिन्द पुत्र बिजेन्द्र बिन्द निवासी मच्छरमारा जमानियां बताया। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ के अलावा एसआई सुरेश यादव, हेकां सूर्यप्रताप यादव, मकां शारदा, कां. विवेक कुमार, शत्रुन्जय यादव, प्रशांत पांडेय, विनोद प्रजापति, धीरज, अरविन्द, सुनील आदि रहे। बरामद मवेशियों को गो आश्रय स्थल भेज दिया गया।