गाजीपुर में डीएम ने दिखाई हरी झंडी, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का मशाल लेकर सैदपुर पहुंचा शुभंकर, हुआ स्वागत





गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए लखनऊ से शुरू की गई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल चंदौली से होकर गाजीपुर सीमा में पहुंची। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मशाल का स्वागत किया। इसके बाद बुधवार की सुबह अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर मशाल व प्रचार वाहन को रवाना किया। जो पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद शाम को गैबीपुर के रास्ते मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम में पहुंची। इस दौरान कई खेल संघों ने कई स्थानों पर मशाल रैली का स्वागत किया। इसी क्रम में मशाल के गैबीपुर-करमपुर मोड़ पर पहुंचने पर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के अमित सिंह के नेतृत्व में करीब 70 ताईक्वांडो व बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने मशाल का भव्य स्वागत किया। वहां से मशाल मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम में पहुंची। जहां हॉकी कोच इंद्रदेव राजभर के नेतृत्व में हॉकी के करीब 100 खिलाड़ियों ने मशाल का स्वागत किया। इस दौरान खेल का शुभंकर मशाल लेकर चल रहा था। हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों ने शुभंकर व टीम के अन्य लोगों के साथ फोटो खिंचवाई और फिर वहां से मशाल वाराणसी जनपद के लिए रवाना हो गई। जहां कैथी पुल के दूसरी तरफ वाराणसी सीमा पर वाराणसी के जिलाधिकारी व पूरी टीम मशाल के इंतजार में खड़ी थी और देरशाम वहां पहुंचते ही उनका डीएम ने स्वागत किया। बता दें कि राजधानी लखनऊ सहित गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), गोरखपुर व वाराणसी में आगामी 25 मई से तीसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 आयोजित हो रहा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने 7 मई को लखनऊ में इस मशाल को शुभंकर के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस मौके पर खेल अधिकारी अरविंद कुमार, सुदामा राम, अमरजीत सिंह, डबलू कुमार, विपुज कुशवाहा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 9 दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान हुआ धनुष यज्ञ लीला का सजीव मंचन, भाव विह्वल हुए श्रद्धालु
सैदपुर में खुला क्षेत्र का पहला आधुनिक व फुल्ली एयरकंडीशन सैलून, मां काली मंदिर के पुजारी ने काटा फीता >>