रेल पटरी पर स्टंट दिखाकर 2 मिलियन व्यू पाने वाला युवक गिरफ्तार, अति गंभीर धाराओं में गया जेल, रेलमंत्री ने लिया था संज्ञान
गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित रेल यात्रियों एवं यात्री गाड़ियों की सुरक्षा करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को गाजीपुर सिटी आरपीएफ प्रभारी अमित राय ने एक युवक को धर दबोचा और जेल भेज दिया। बीते दिनों रेल मंत्री के ट्विटर हैंडल पर किसी ने ट्वीट कर शिकायत की थी। जिसमें युवक खतरनाक ढंग से कई बार रेल पटरी पर साइकिल चलाते हुए वीडियो शूट करा रहा था। वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी डाला गया। जिसे 2 मिलियन लोगों ने भी देखा था। जिसके बाद जांच करने पर पता चला कि उसे चितबड़ागांव और ताजपुर डेहमा स्टेशन के बीच बनाया गया है। जिसके बाद आरपीएफ ने आरोपी रजनीश 19 पुत्र घनश्याम राजभर निवासी धर्मापुर चितबड़ागांव को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। इसके बाद रेल संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़ा ऐसा कोई कृत्य नही करने के बाबत आस-पास गांव के ग्रामीणों को जागरूक किया गया।