समाज में सुख शांति का कारक होता है यज्ञ, दैवीय आपदाओं से बचाव के लिए भी है जरूरी - महामंडलेश्वर





जखनियां। क्षेत्र के परसपुर बुढ़ानपुर स्थित काली मां स्थल पर चल रहे सात दिवसीय संगीत मय रामायण पाठ तथा रूद्र चंडी यज्ञ स्थल पर पधारे सिद्ध पीठ हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर महंत भवानी नंदन यति ने बताया कि आज यज्ञ पूजा पाठ के अभाव में दैवीय आपदाओं का डंस पूरा समाज झेल रहा है। इस तरह के आयोजन से परिवार के साथ ही पूरे समाज में सुख शांति के साथ अच्छे विचारों का सृजन होता है। जो सामाजिकता का पाठ भी बताता है। यह पूजा पाठ की पद्धति हमारे सनातन धर्म के मानने वालों का एक अंश है। जिसे सभी को पूजा-पाठ व यज्ञ बड़े ही श्रद्धा के साथ करना चाहिए। इस मौके पर लौटू प्रजापति, पुजारी सर्वेश पान्डे, राधेश्याम जायसवाल, रामचंद्र सिंह, डॉ सीएस पांडे, हरिशंकर पांडे, काकू सिंह, सोनू चौरसिया आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एआरपी ने कंपोजिट स्कूल में किया सहयोगात्मक सुपरविजन
बालक को बदनियति से गोद में उठाकर जा रहे मनबढ़ को लोगों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले, पॉक्सो में गया जेल >>