निकाय चुनाव बीतते ही गाजीपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, चुनाव आयोग से की एक देश, एक मतदाता व एक मतदाता सूची की मांग
गाजीपुर। वाराणसी से मऊ जाते समय यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर गाजीपुर के भाजपा कार्यालय पर पहुंचे और करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं से वार्ता की। इस दौरान आगामी 10 जून को महाराजा सुहेलदेव के वीरता की याद में विजय महादिवस मनाने की बात कही। कहा कि महाराजा सुहेलदेव के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण तारीख 10 जून है। क्योंकि इसी दिन महाराजा सुहेलदेव ने वीरता का अप्रतिम परिचय देते हुए मुगल आक्रांता सैय्यद सालार मसूद के 5 लाख मुगल सैनिकों को मारकर देश को मुगलविहीन कर दिया था। कहा कि इस दिन को हमें विजय महादिवस के रुप में मनाना है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज का दबा कुचला व्यक्ति भी आज अपने को सम्मानित महसूस कर रहा है। कहा कि आज समाज में सबसे पिछली कतार में खड़े होने वाले लोग भी निर्णय लेने की क्षमता अपने आप में महसूस कर रहे हैं। निकाय चुनाव में कईयों के नाम मतदातासूची में न होने व मतदान से वंचित कर दिए जाने के सवाल पर कहा कि इस पर वो चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की व्यवस्था पूरे देश में बनी है, उसी तर्ज पर पूरे देश में एक मतदाता एक सूची होनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, जिला उपाध्यक्ष लालसा भारद्वाज, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, संकठा प्रसाद मिश्रा, अनिल राजभर, धनेश्वर बिंद, शशिकांत शर्मा, सोमारू चौहान, मयंक जायसवाल, मनोज यादव, संदीप सिंह, गोपाल राय, गुड्डू राजभर, चंदन बिंद, रंजीत कुमार, हीरा कुशवाहा, प्रदीप राजभर, मंगल गोड़, सुनील चौहान आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने व संचालन भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने किया।