जर्जर हाईटेंशन तारों के कारण जिले में हुई मौत व कई गंभीर घटनाओं के बाद विभाग चेता, कंपनी द्वारा जिले भर में युद्धस्तर पर बदले जा रहे तार व पोल





भीमापार। जिले में इस समय आरडीएसएस योजना के तहत एजेंसी मोन्टे कार्लो लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में तेजी से जर्जर हो चुके हाईटेंशन के 11 केवी व 33 केवी के तारों और पोल को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। बीते दिनों जिले के कई क्षेत्रों में हुई जर्जर तारों से गंभीर घटनाओं व मौत के बाद विभाग व एजेंसी की नींद खुल गई और कर्मचारी कार्य में जुट गए। कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इन तारों के बदले जाने से जिले में काफी हद तक लो वोल्टेज की समस्या व एनर्जी लॉस को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सकेगा। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नियुक्त एजेंसी द्वारा इस समय जर्जर तारों को बदलने के लिए पहले चरण में पोल लगाने का काम सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। इस बाबत कम्पनी के कार्य प्रबंधक राजकुमार शर्मा ने बताया कि दो महीने के अन्दर कम्पनी ने सैकड़ों गांवों मे हजारों पोल लगा दिए हैं। जल्द ही इन पर केबल लगाए जाएंगे या जर्जर तारों को बदला जाएगा। बताया कि दो वर्षों की समय सीमा के अन्दर पूरे जिले की विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जायेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पिता की सतर्कता से छह माह में कुष्ठ मुक्त हो गयी मासूम, चेहरे और हथेली पर दाग देख ली थी चिकित्सकीय सहायता
रिसाव के चलते गैस सिलेंडर में लगी आग से रिहायशी मकान में लगी आग, लोगों को बचाने में मकान स्वामी जला >>