टीटीआर कार्यों के लिए 4 घंटों तक बाधित रहा ये रेलमार्ग, यात्रियों का हुआ बुरा हाल





वाराणसी। रेल प्रशासन द्वारा सारनाथ एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों पर टीटीआर कार्यों के लिए मंगलवार को 4 घंटों तक रेल आवागमन बाधित कर दिया गया। जिसके चलते कई गाड़ियों को रिशिड्यूल करने के अलावा शॉर्ट ओरिजनेशन किया गया। इस दौरान 05148 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी को औड़िहार से शॉर्ट ओरिजनेट करके चलाया गया और वाराणसी सिटी से औड़िहार के बीच रद कर दिया गया। वहीं 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी में 75 मिनट, 15112 वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस को 30 मिनट व 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग सवारी गाड़ी को मऊ स्टेशन पर 90 मिनट तक रोकने के बाद रिशेड्यूल करके चलाया गया। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बालगृह व कस्तूरबा विद्यालय में पहुंची सीएचसी की टीम, बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच
सैदपुर में हुई निकाय चुनाव के नामांकन फॉर्मों की स्क्रूटनी, सभी मिले वैध >>