सैदपुर व जखनियां तहसीलों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी, चुनाव संपन्न कराने को लेकर कही ये बात





सैदपुर/जखनियां। सैदपुर व सादात में होने वाले निकाय चुनावों के बाबत डीएम व एसपी एक साथ सैदपुर तहसील व जखनियां तहसील में आ धमके। दोनों निकाय चुनावों के बाबत नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश देते हुए नामांकन से लगायत मतदान करवाने के लिए शांति का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि सादात छोटी नगर पंचायत है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है और कहीं से भी कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। मतदाताओं से अपील किया कि वो बिना प्रलोभन लालच में आए स्वतंत्र रूप से मतदान करें। सैदपुर में कहा कि मतदान स्थलों पर मतदाताओं को भीषण गर्मी के दौरान पानी आदि की व्यवस्था की जाएगी। केंद्रों पर जहां शेड नहीं होंगे, वहां टेंट आदि लगवाकर मतदान संपन्न कराए जाएंगे। कहा कि हर कोई आचार संहिता का पालन करें और कोई शिकायत हो तो निर्वाचन कार्यालय में सूचित करें। वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि बूथों पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी पूरी तरह से सजग रहेंगे। इसके अलावा रोजाना सड़कों पर गश्त की जा रही है। किसी भी तरह की अशांति की स्थिति नहीं बनने दी जा रही है। पूरी शांति व्यवस्था के साथ मतदान को संपन्न कराया जाएगा। कहा कि कुछ स्थानों पर बूथों को बदला गया है, जिसके बाबत मतदाताओं को जानकारी दी जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी मरीजों की जान बचा रहे विनीता और डॉ उपेंद्र, हर माह पोषण पोटली के साथ दे रहे मानसिक संबल
4 दिनों से पड़ रही पूरे क्षेत्र में भीषण गर्मी, आमजन का हुआ बुरा हाल >>