हनुमान जयंती पर हुए भव्य आयोजन में पहुंचे विधायक व एमएलसी, निकाली गई भव्य झांकी
नंदगंज। स्थानीय पीएचसी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से मंत्रोच्चार के बीच शुरु पूजन अर्चन देर शाम तक चलता रहा। एमएलसी विशाल सिंह चंचल व सदर विधायक जैकिसुन साहू ने भी दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हाजिरी लगाते हुए पूजा पाठ किया। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार हनुमान जी के जन्मोत्सव पर परमेश्वर कश्यप व सोनी सिन्हा द्वारा भक्तिरस गीतों के बाद दिव्य हनुमान जी की झांकी निकाली गयी। हनुमान जन्मोत्सव पर कन्हैया ज्वैलर्स के सौजन्य से मंदिर में हनुमानजी को चांदी की गदा चढ़ाया गया। शाम को जन्मोत्सव में पधारे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राजनाथ गुप्ता, रामसेवक जायसवाल, भानुप्रताप, संतोष जायसवाल, गिरीश शर्मा, पंकज द्विवेदी, शिवप्रसाद सिंह, मनीष गुप्ता, सुजीत यादव, मुकेश श्रीवास्तव, सत्यनारायण पांडेय, विनीत शर्मा, आयुष अग्रवाल, अजय वर्मा, गंगा प्रसाद, अमन जायसवाल, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।