पीएम और अडानी पर सम्बंध का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस, बीडीओ को सौंपा पत्रक





सैदपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जुलूस निकालकर ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने अडानी और केंद्र सरकार के बीच रिश्ते का आरोप लगाकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। पत्रक में उन्होंने सेल कंपनियों के माध्यम से अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये लगाने का आरोप लगाया और उनका हिसाब मांगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बैठक कर देश के मौजूदा हालत पर आपस में चर्चा भी की।जिलाध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक में पहुंचे। जहां उन्होंने अडानी मामले में प्रधानमंत्री को घेरते हुए अडानी और उनके बीच के रिश्तो के बारे में सवाल खड़े किए। यह भी पूछा कि पीएम मोदी विदेश यात्रा के दौरान कितनी बार अडानी को साथ ले गए और जहां-जहां वो अडानी को अपने साथ ले गए, वहां से अडानी को कितने ठेके मिले। यदि साथ ले गए, तो इसकी जरूरत उन्हें क्यों पड़ी। मारीशस की फर्जी कंपनी के माध्यम से अडानी की कंपनी में लगाए गए 20 हजार करोड़ किसके हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ईपीएफओ से अडानी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का क्या कारण है। कहा कि आज की वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। विपक्ष के नेताओं की आवाज बंद की जा रही है। जैसे देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है। इस मौके पर एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, राघवेंद्र राम, हामिद अली, हनीफ, अमित पांडे, कमलेश्वर शर्मा, बिरजू मोदनवाल, शेरू जायसवाल, अमर सिंह, बसंत पांडे, वीरेंद्र चौबे, राजकुमार वर्मा, ओमप्रकाश चौबे, संजय वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर के बाहर बंधी 70 हजार कीमत की दो भैंसें हुईं चोरी, 6 माह में दर्जनों मवेशी चोरी होने से खौफ
शताब्दी न्यूज़ इफेक्ट : ड्यूटी से गायब रहकर भी उपस्थिति लगाने वाले शिक्षक को बीएसए ने किया निलंबित, प्रधानाध्यापक पर भी गाज >>