ग्राम्य चौपाल में आंगनबाड़ी सेविका ने बीडीओ को सुनाई कम पुष्टाहार मिलने की व्यथा, बीडीओ ने कही ये बात





खानपुर। क्षेत्र के ईशोपुर स्थित पंचायत भवन में ग्राम्य चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ अरविंद यादव की उपस्थिति में सभी विभागों के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के समस्याओं को सुना और निस्तारण का प्रयास किया। बीडीओ ने कहा कि जलनिकासी के लिए मानसून के पूर्व ही सभी नालियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। बरसात में नालियों में पानी रुकने से जलभराव व विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। जलजमाव से संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। एडीओ पंचायत प्रभारी अश्वनी सिंह ने सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए लाभार्थियों से अन्य पात्र लोगों की मदद करने की अपील की। ईशोपुर गांव के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने व जलाशय के साफ सफाई को निर्देशित किया गया। अंत्योदय कार्डधारकों को अनिवार्य रूप से आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए डोर टू डोर सर्वे करने की बात बताई। आंगनबाड़ी सेविका कुसुम पांडेय को कम पुष्टाहार मिलने की शिकायत पर बीडीओ ने कहा कि न मिल सके पुष्टाहार के लिए विभाग को पत्र लिखिए। सभी बच्चों को पुष्टाहार पाने का पूरा हक है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र सोनकर सहित लेखपाल, ग्राम्य सचिव, आशाकर्मी व पशुपालन, नलकूप विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग को लेकर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों व परिजनों ने घेरा, नाबालिग को छोड़कर आरोपी फरार
परिजनों की डांट से नाराज युवती ने पुल से लगाई गंगा में छलांग, रेस्क्यू के बाद गम्भीर हाल में रेफर >>