लगातार कराएं वेरिफिकेशन, मृतकों के नाम पर हुआ भुगतान तो जिम्मेदार पर होगी गंभीर कार्रवाई - डीएम
गाजीपुर। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की स्थापना, उनके क्रियान्वयन व संचालन प्रबंधन के लिए जिला स्तरीय समिति के कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राइफल क्लब में की। इस दौरान डीएम ने पशुओं को चिह्नित कर पशुपालकों को सुपुर्द किए जाने की संख्या, पशुओं को आश्रय स्थलों में रखने की संख्या व अब तक बनाए गए गोवंश आश्रय स्थलों की संख्या के बाबत जानकारी ली। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंद लोगों को ही दुधारू पशुओं की सुपुर्दगी की जाए और समय से उनको भुगतान भी किया जाए। डीएम ने कहा कि पशुओं का वेरिफिकेशन लगातार किया जाना चाहिए। सख्ती से कहा कि अगर मृत्यु के बाद भी पशुओं के लिए भुगतान किया जाता है तो जिम्मेदार पर कार्रवाई होगी। पशुओं के लिए हरा चारा, सफाई, पानी आदि की व्यवस्था की बात कही। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 57 गोवंश आश्रय स्थल हैं, जिनमें कुल 7695 गोवंश हैं।