जीबी इंटरनेशनल स्कूल में नये सत्र के पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर हुआ स्वागत, नई गाइडलाइन के तहत अब नहीं होगी कोर्स कटौती
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को नए सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नए सत्र के पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने बताया कि सीबीएसई द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके तहत पूर्व की उस गाइडलाइन को रद कर दिया गया है, जिसमें पाठ्यक्रम में कटौती की गई थी। बताया कि कोरोना काल के दौरान सीबीएसई ने पाठ्यक्रमों में कटौती की थी। लेकिन अब नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नर्सरी से 12वीं तक के लिए नये पाठ्यक्रम का संचालन नई गाइडलाइन के तहत बिना कटौती के पूर्ण रूप से किया जायेगा। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि स्कूल में 11वीं के लिए विज्ञान व वाणिज्य की कक्षाएं भी प्री बोर्ड के आधार पर शुरू कर दी गयी हैं और नए बच्चों का प्रवेश भी शुरू कर दिया गया है। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने विद्यालय का मिशन और उद्देश्य बच्चों के सामने रखते हुए कहा कि शिक्षा आर्थिक विकास के साथ ही समाज कल्याण और व्यक्तित्व विकास के लिये आवश्यक है। प्रबंधक ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय सर्वश्रेष्ठ परिणाम की तरफ अग्रसर है। उन्होंने बच्चों को नये सत्र के शुरू होने की शुभकामनायें देते हुए अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का महत्व बताया।