स्कूलों में नामांकन व शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ाने को गांवों में नुक्कड़ नाटक कर रहे बच्चे, देखने को जुटी भीड़





भीमापार। परिषदीय विद्यालयों मे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष पहल की जा रही है। गांवों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिससे स्कूल की पहुंच से दूर रहने वाले 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। गांव के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने के लिए नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शिक्षा क्षेत्र सादात के कम्पोजिट विद्यालय बरहपार नसरतपुर के छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा गांव सभा की मुसहर बस्ती में सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक देखने के लिए गांव में भीड़ लगी रही। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व लोकगीत कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा का महत्व समझाया। साथ ही उन्हें बच्चों को पढ़ाने व स्कूलों में मिलने वाली मुफ्त शिक्षा आदि की जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक के उपरान्त छात्रों ने ग्रामीणों को एक अप्रैल से स्कूल में शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र आदि की जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक के मंचन में काजल, शबाना, तब्बसुम, नाजिया, आँचल, प्रियांशी, तुलसी, हिमांशु, सदाबृज आदि का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक पंकज यादव, एआरपी सुरेंद्र प्रताप यादव, मीरा तिवारी, सुरेश कुमार यादव, अखिलेश शर्मा, बिन्दुलता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शॉर्ट सर्किट के चलते रस्सी व तिरपाल की दुकान में लगी आग, बुझाने तक लाखों का सामान जलकर राख
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर करेंगे संघर्ष - बालेन्द्र त्रिपाठी >>