सामाजिक संस्था व शिक्षिका ने स्कूल में लगवाया स्मार्ट क्लास, बीएसए ने फीता काटकर किया सम्मानित





भीमापार। क्षेत्र के मोहनपुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शुक्रवार को सामाजिक संस्था राधे राधे परिवार व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका शीला सिंह के सहयोग से स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। जिसका फीता बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने काटा। इसके पश्चात बीएसए ने सामाजिक संगठन व शिक्षिका के प्रयासों की जमकर सराहना की और आभार जताया। वहीं प्रधानाध्यापक संतोष राय ने भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान बेहतरीन कार्य के लिए बीएसए ने एनजीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बीएसए ने बच्चों में भी उपहार स्वरूप पुरस्कार वितरित किया। इसके बाद विद्यालय को हरा-भरा रखने व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में स्कूल में पौधरोपण भी किया गया। बीएसए ने शिक्षिका व संगठन के इस कार्य के लिए उनकी व प्रधानाध्यापक की प्रशंसा करते हुए अन्य विद्यालयों को इससे प्रेरित होकर कार्य करने की अपील की। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि बीईओ अविनाश कुमार, प्रदीप पांडेय, संकुल प्रभारी पीयूष श्रीवास्तव, एसआरजी प्रीति सिंह, राघवेंद्र, शारदा देवी, संध्या मिश्रा, मीना विश्वकर्मा, सावित्री, सीमा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक वोट से प्रधान चुनने वाले देवां गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर डीएम ने कराई पुनः मतगणना, प्रत्याशी का बढ़ गया एक वोट
जखनियां : पीएसी व भारी सुरक्षा के बीच कोतवाल ने किया पैदल गश्त, पीएसी देख लोग सहमे >>