एक वोट से प्रधान चुनने वाले देवां गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर डीएम ने कराई पुनः मतगणना, प्रत्याशी का बढ़ गया एक वोट





जखनियां। क्षेत्र के देवां गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में शपथ ग्रहण करने व कार्यकाल के कुछ साल बीत जाने के बाद अब जाकर पुनः मतगणना कराई गई है। जिसमें एक प्रत्याशी को एक मत ज्यादा मिला है। गांव में चुनाव के बाद सबसे ज्यादा वोट पाकर सुनीता चौरसिया प्रधान चुनी गई थीं। उक्त चुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें कुल 439 वोट पाकर सुनीता जीत गई थीं। वहीं उनमें सिर्फ एक वोट कम 438 वोट पाकर अनीशा दूसरे स्थान पर और 431 वोट पाकर सुनैना तीसरे स्थान पर थीं। जिसके बाद सुनीता ग्राम प्रधान चुनी गईं थीं। इसके बाद एक वोट से हारने वाली अनीशा ने गड़बड़ी का अंदेशा जताकर एसडीएम कार्यालय में दोबारा मतगणना की मांग की थी। जिस पर एसडीएम ने बीते 24 जनवरी को दोबारा मतगणना का आदेश एसडीएम ने दिया था। लेकिन प्रधान चुनी गई सुनीता ने एसडीएम के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। लेकिन हाईकोर्ट ने भी इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में पुनः मतगणना कराने का आदेश दिया। जिसके बाद आज पुनः मतगणना डीएम व भारी सुरक्षा के बीच कराई गई। इस मतगणना में तीसरे नंबर पर रहीं सुनैना को एक वोट ज्यादा मिले हैं। इस मौके पर एडीएम अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मौर्य, कोतवाल तारावती आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार डीसीएम के धक्के से गंगा स्नान करने जा रहे वृद्ध की हालत गंभीर
सामाजिक संस्था व शिक्षिका ने स्कूल में लगवाया स्मार्ट क्लास, बीएसए ने फीता काटकर किया सम्मानित >>