तहसीलदार ने लेखपालों को दिया सीसीई एग्री एप का प्रशिक्षण, किसानों को करेंगे लाभान्वित
जखनियां। स्थानीय तहसील में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व फसलों को लेकर किसी भी फर्जीवाड़े पर रोकथाम के लिए लेखपालों व तहसीलकर्मियों की बैठक हुई। जिसमें उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सीसीई एग्री एप के बाबत कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए बताया गया कि वो किस तरह से इस ऐप की मदद से किसानों की मदद कर सकते हैं। कर्मियों को एप का प्रयोग करके किसानों से फसल खरीदने की प्रक्रिया, मॉनीटरिंग आदि संबंधित जानकारी दी गई। तहसीलदार रामजी ने बताया कि इस एप के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और समर्थन मूल्य आदि का लाभ मिलेगा। साथ ही कर्मचारी फसल कटाई के समय मौके पर जाएंगे और फोटो खींचकर अपलोड करेंगे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य, पंकज उपाध्याय, जगदीश चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार, बलवंत कुमार आदि रहे।