गाजीपुर पीजी कॉलेज में हुआ एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर का समापन
गाजीपुर। नगर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन किया गया। सात दिनों तक चले इस शिविर में सभी इकाईयों की सहभागिता रही। समापन में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेंद्र पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवकों को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास संभव है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों का दृढ़ होकर मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना व्यापक अर्थ को विस्तार से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि एनएसएस में प्रयुक्त लाल एवं नीला रंग स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक गतिविधियों के लिए सक्रिय और ऊर्जावान होने के लिए प्रेरित करता है। एनएसएस के चिह्न की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि चिह्न में बना पहिया निर्माण, संरक्षण के चक्र का प्रतिनिधित्व करता है। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवशंकर यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. त्रिनाथ मिश्र, डॉ धर्मेंद्र, डॉ. रुचि मूर्ति सिंह, रामप्रवेश, नीरज सिंह आदि रहे।