गाजीपुर पीजी कॉलेज में एनएसएस के तहत शुरू हुआ 7 दिवसीय शिविर, प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता ने किया शुभारंभ





गाजीपुर। पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि यूपी सरकार के अपर महाधिवक्ता व पीजी कॉलेज के प्रबंधक/सचिव अजीत कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया। कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है। स्वयंसेवक अपने सुदृढ़ व्यक्तित्व द्वारा ही जीवन में आने वाली सभी कठिनाईयों का दृढ़तापूर्वक सामना कर सकते हैं। कहा कि इसके माध्यम से समाज सेवा एवं सामूहिक जीवन शैली के द्वारा समाज एवं राष्ट्र के सेवा की भावना विकसित होती है। उन्होंने एनएसएस के बारे में विस्तार से वर्णन किया। बतौर अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों को समाज से जोड़ता है और मैं नहीं, आप के ध्येय वाक्य से समाज के अंतिम व्यक्ति को श्रेय देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाता है। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि व बीएड के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ एसडी सिंह परिहार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. त्रिनाथ मिश्र, धर्मेन्द्र, नीरज सिंह आदि रहे। संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शंकर यादव ने व आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रुचिमूर्ति सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात के तीन कॉलेजों में एनएसएस के तहत शुरू हुआ 7 दिवसीय शिविर, दिया गया प्रशिक्षण
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावना सत्संग का हुआ आयोजन, मुंबई से पहुंचे कथावाचक >>