ग्राम प्रधान का प्रतिनिधि ही निकला बदमाश, आधी रात में पुलिस ने तमंचे संग किया गिरफ्तार





जखनियां। भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के पनिक्शां- जखनियां बाजार मार्ग पर बीती देररात पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा। उसके पास से अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। बदमाश प्रधान प्रतिनिधि निकला। बीती देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति जखनियां की तरफ आ रहा था। इस बीच सिपाहियों ने उसे रोका तो वो भागने लगा। जिसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और तलाशी ली। उसके पास से अवैध तमंचा मिला। उसने अपना नाम आदर्श कुमार दीपू पुत्र जसवंत कुमार बताया। वो सोफीपुर गांव के प्रधान का प्रतिनिधि निकला। कोतवाल तारावती देवी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वो प्रधान का प्रतिनिधि था। इस मौके पर एसआई गोविंद, कांस्टेबल पवन, अमित आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज की विभिन्न समस्याओं को विधायक ने सदन में उठाया, क्षेत्रवासियों में बढ़ी उम्मीद
सैदपुर में हुई विधानसभा के बूथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशाला, दिया गया प्रशिक्षण >>