जीबी इंटरनेशनल स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, यूपी की सबसे बड़ी समस्या के हल करने वाले यंत्र का नन्हें बच्चों ने किया अविष्कार





सैदपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव व वरिष्ठ व्यवसायी अविनाश चंद बरनवाल ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा बनाये गए प्रयोगों को बारीक़ी से देखा और उनका अवलोकन किया। एक-एक कर कई स्टालों पर पहुंचे और बच्चों से पूरी जानकारी ली। जहां बच्चों ने कई महत्वपूर्ण अविष्कार बनाये थे, जिनके प्रयोग से आम जीवन को काफी सुगम बनाया जा सकता है। कक्षा 11 के बच्चों ने थर्माकोल व घरेलू सामानों से ऐसी लेजर फेनसिंग बनाई थी, जिन्हें खेतों में लगाकर वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या खेतों में खड़ी फसलों को पशुओं द्वारा चर लिए जाने की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा बच्चों ने कबाड़ सामग्री से अग्निशमन यंत्र, वाटर प्यूरीफायर, 3डी लेजर, मानव शरीर को अंदर से समझने के उपकरण आदि बनाये थे। इसके अलावा छोटे बच्चों ने विज्ञान की किताब में दिए गए उपायों को बताकर जादू भी दिखाया, जिसे लोगों व अभिभावकों ने जमकर सराहा। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने कहा कि इन उपकरणों को बेहद कम लागत में बनाया गया है। आमतौर पर बच्चे इन चीजों को बनाकर अपने दैनिक जीवन में भी उपयोग कर सकते हैं, जिनकी लागत भी बेहद कम है। इस मौके पर बसंत सेठ, विकास बरनवाल, एके बरतरिया, एसएन मिश्र, हनुमान जायसवाल, एके उपाध्याय आदि रहे। आभार प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोगों के भ्रम को दूर कर उदासीन परिवारों का टीकाकरण करा रहे सीएचओ शत्रुघ्न, सर्वमान्य लोगों की भी लेते हैं मदद
निःशुल्क महिला नसबंदी का हुआ आयोजन, 13 महिलाओं की हुई नसबंदी >>