बोर्ड परीक्षाओं के दौरान बच्चों का ख्याल रखने के बाबत अभिभावक को किया गया जागरूक, दिया टिप्स
जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी गांव के हनुमान मंदिर पर गांव के लोगों के पठन पाठन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान गरिमा सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का दौर छात्रों के लिए कठिन होने के साथ ही माता-पिता के लिए भी चुनौतीपूर्ण होता है। इस बात को लेकर परीक्षा के समय बच्चे व अभिभावक चिंतित होते हैं कि वो परीक्षा के दौरान अपने बच्चों की मदद कैसे करें और उन्हें पढ़ाई के लिए सही माहौल कैसे दें। इस दौरान गरिमा सिंह ने अभिभावकों को बच्चों को चिंतामुक्त रखने के टिप्स भी दिए। कहा कि बच्चों पर अच्छे अंक लाने के लिए बेजा दबाव न डालें। कहा कि परीक्षा के दौरान कई घरों का माहौल असामान्य हो जाता है। कहा कि अभिभावक कोई भी ऐसा का काम न करें, जिससे पढ़ाई में बाधा पहुंचे। ऊंची आवाज में टीवी देखने, गाने सुनने से बचना चाहिए। इस मौके पर अरविंद यादव, सोमनाथ, गंगा प्रसाद, गोवर्धन यादव, संजू प्रसाद आदि रहे।