नकली नोट छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों पर लगी सबसे गंभीर धारा, रासुका में हुए निरूद्ध





गाजीपुर। बीते जनवरी माह में गाजीपुर से पकड़े गए नकली नोट छापने वाले गिरोह के 3 कुख्यात अपराधियों पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले में देश की सबसे गंभीर व बड़ी धारा मानी जाने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी। सभी 3 अपराधियों पर रासुका की धारा लगाकर कार्रवाई की जा रही है। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दी। बीते 14 जनवरी को आरटीआई ग्राउंड के पास से पुलिस ने नकली नोट छापने के लिए प्रिंटर, कागज, स्याही, नीली/हरी सुरक्षा पट्टी आदि संसाधनों के साथ मौके से कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 2 लाख 10 हजार 800 रूपए के नकली नोट भी बरामद हुए थे, जिन्हें वो तस्करी करने की तैयारी में थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनमें से तीन के खिलाफ रासुका में कार्रवाई की जा रही है। जिनमें सादात के मौधियां निवासी विकास वर्मा पुत्र स्व. दीनानाथ वर्मा, फिरोज शाह पुत्र जैनुद्दीन निवासी नई बस्ती जमानियां व अमर ज्योति मौर्य छोटू पुत्र अमरदेव मौर्य निवासी पचौरी गहमर शामिल हैं। तीनों को रासुका की धाराओं में निरूद्ध किए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिजली का काम कर रहा युवक करंट लगने से 60 फीसदी झुलसा, गम्भीर हाल में रेफर
7वें वेतन आयोग में खुद को न शामिल किए जाने से एनएचएम कर्मी नाराज, मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र >>