दोबारा आ गई यूपी बोर्ड परीक्षा लेकिन अब तक पिछली परीक्षा ड्यूटी का ही शिक्षकों को नहीं मिला मेहनताना





नंदगंज। बीते वर्ष 2022 में यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को एक साल बीतने के बाद भी पारिश्रमिक नहीं मिल सका है। शिक्षकों ने पारिश्रमिक के लिए जिस विद्यालय में ड्यूटी किया था, वहां के चक्कर काट रहे हैं। जबकि अब यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 प्रारंभ हो चुकी है। पारिश्रमिक को लेकर कक्ष निरीक्षकों में रोष व्याप्त है। कक्ष निरीक्षकों को प्रति पाली के लिए 48 रूपया मिलना तय है। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कक्ष निरीक्षकों के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हो पाया है। हालांकि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा गत वर्ष ड्यूटी किए कक्ष निरीक्षकों के पारिश्रमिक के कागजात की मांग की गई, ताकि समय से भुगतान हो सके। इससे कक्ष निरीक्षक जिस विद्यालय पर ड्यूटी किए थे वहां का चक्कर काटने को विवश हैं। बता दें कि गत वर्ष ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों के कागजात कई विद्यालयों द्वारा डीआईओएस कार्यालय भेजा ही नहीं गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी रोग के दवा डिमांड व वितरण को लेकर जिले के सभी 105 फार्मासिस्टों को दिया गया प्रशिक्षण
यूपी बोर्ड परीक्षा में फिर पकड़ा गया एक मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा >>