नंदगंज में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व, शिव मंदिरों में भोर से ही जुटी रही भीड़





नंदगंज। पूरे क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिवभक्त सुबह से ही भूतभावन शंकर की पूजा अर्चना में लगे हैं। रामलीला मैदान स्थित प्राचीन शिव मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, माहेश्वरी मंदिर सहित सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है। बीआरसी बरहपुर स्थित ऐतिहासिक ईशानेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दो दिन पूर्व से ही यहां पर महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई थीं। महाशिवरात्रि पर्व पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। कई गांवों के ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं के लिए बैठने व पेयजल की व्यवस्था की है। बाजारवासी अपने स्तर से सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे रहे। सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक का कार्य प्रारंभ हो गया। ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या सच में लोगों को सड़कों पर रात के अंधेरे में लूटता है ये ग्राम प्रधान? दर्ज हुआ नामजद मुकदमा
महाशिवरात्रि पर सादात व भीमापार में निकली भव्य शिव बारात, बारातियों के रूप में आमजन ने जमकर उड़ाया गुलाल >>