जखनियां में 27 स्थानों पर हुआ विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन





जखनियां। कस्बा स्थित सीएचसी पर विशेष नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का दूसरा चरण चलाया गया। इस दौरान कार्य योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 27 स्थानों पर टीकाकरण का शिविर लगाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाएं, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे, किशोर-किशोरियों को बीसीजी, रूटा वायरल, पोलियो, पैराबैलेंट आदि आवश्यक टीके लगाए गए। जिन्हें टीका लगाया गया, उन्हें पूर्व में चयनित किया गया था। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने बताया कि छूटे लोग कार्य योजना के अनुसार चयनित स्थल पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य करवा लें। कहा कि ये टीकाकरण होने वाली संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए कारगर साबित होगा। बताया कि टीकाकरण करने में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही मिलने पर रिपोर्ट तैयार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजा जाएगा। बताया कि अभियान 23 फरवरी तक चलना है, जिसमें सभी को आच्छादित करने का लक्ष्य है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेन की चपेट में आया बंद क्रॉसिंग को पार कर रहा वृद्ध, हालत गंभीर, रेफर
जखनियां : सघन चेकिंग अभियान में कटा 12 बाइकों का चालान, मचा हड़कंप >>