डीएम ने जिला महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गुणवत्ता में कमी मिलने पर ठेकेदार का रोका भुगतान, जब्त कराई धनराशि





गाजीपुर। नगर में बन रहे 100 बेड के जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। इस दौरान निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण न पाए जाने पर उन्होंने संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने व सिक्योरिटी मनी जब्त करने के जुर्माने का आदेश दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। शिकायत मिलने के बाद डीएम दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं। वहां उन्होंने इस्तेमाल किए जा रहे मसाले की गुणवत्ता हाथ से चेक करने के साथ ही मिस्त्री से भी परखी और उसे जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद वहां लगाए जा रहे ईंटों की गुणवत्ता कमजोर समझ में आई तो उन्होंने उसे तोड़वाकर देखा। निर्माण कार्य की गति भी काफी धीमी मिली। जिसके बाद उन्होंने नाराजी जताते हुए ठेकेदार को न सिर्फ जमकर फटकारा, बल्कि उसका भुगतान रोकने का आदेश दिया और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि ठेकेदार की सिक्योरिटी मनी को जब्त कर लिया जाए। कहा कि यहां इतने बड़े प्रोजेक्ट में सिर्फ 70 मजदूर काम कर रहे हैं। कहा कि यहां पर काम में तेजी लाते हुए 200 मजदूर लगाकर किसी भी हाल में इसके मुख्य भवन को इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान हड़कंप मचा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बड़ी कामयाबी, 1.70 करोड़ रूपए की हेरोईन संग 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
4 दिनों से 20 फीट की सड़क को घेरकर खड़ा है 16 पहिया ट्रक, आवागमन में हो रही भारी मुसीबत >>