जखनियां में 6 सूत्रीय मांगों के साथ अधिवक्ताओं ने की मुख्य सचिव का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस ने छीना पुतला


जखनियां। स्थानीय तहसील में अधिवक्ताओं ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर यूपी के मुख्य सचिव का पुतला दहन करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला छीन लिया। जिसके बाद दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमलेश मौर्य ने 5 सूत्रीय पत्रक नायब तहसीलदार पंकज उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा को सौंपा। कहा कि अधिवक्ताओं को 5 लाख की मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाए। साथ ही कल्याण निधि समिति लखनऊ में मृतक के दावे का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। अधिवक्ताओं का चेंबर बनाए जाने के साथ ही अधिवक्ता व पत्रकार के मृत्यु पर एक समान राशि देने व 60 वर्ष के ऊपर के अधिवक्ताओं को पेंशन लागू करने की मांग की। इस मौके पर एडवोकेट रजनीकांत पांडे, महामंत्री महेश, मुख्तार आलम, बृजेश कुमार पांडे, ओमकार यादव, विजय प्रकाश चौबे आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज