गाजीपुर-आजमगढ़ सीमा पर बसे घटारो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल ने लगाई चौपाल





जखनियां। शासन के निर्देशानुसार भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के अंतिम व आजमगढ़ की सीमा पर बसे गांव घटारो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल राजू दिवाकर ने जन चौपाल लगाई। इसके दौरान सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए, कोई मनबढ़, संदिग्ध व्यक्ति आदि दिखाई देता है तो इसकी सूचना तत्काल कोतवाली में या बीट पर मौजूद पुलिसकर्मी को दें। कहा कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इसके अलावा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को सचेत किया कि संदिग्ध व्यक्ति को चिह्नित कर हमें सूचना दें। इस मौके पर उपनिरीक्षक बलवंत यादव, रविराय, सुधांशु, वीरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान अशोक यादव, चौकीदार शंकर यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मनबढ़ कंडक्टर ने मामूली बात पर छात्र को चलती बस में से दिया धक्का, हुआ लहूलुहान, रेफर
जखनियां में सफल रही साप्ताहिक बंदी, सभी सरकारी कार्यालय व संस्थान खुले लेकिन बंद रहे बाजार, चाय-पानी के लिए परेशान हुए लोग >>