पर्यावरणप्रेमी अरविन्द कुमार ने किया यूएसजीए को संबोधित, पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा





जखनियां। दिल्ली में पहली बार आयोजित एशिया वर्ल्ड इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस के जनरल असेंबली में 124 देशों के प्रतिनिधियों के सामने उत्तर प्रदेश से इकलौते हिस्सा लेने वाले जखनियां के मुड़ियारी निवासी पर्यावरणप्रेमी अरविंद कुमार ने सभा को संबोधित किया। ये असेंबली 20 से 22 जनवरी तक चली। जिसे युवाओं के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की थीम ’यूथ आफ टुडे लीडर्स ऑफ टुमारो यानी आज के युवा कल के नेता’ थी। कार्यक्रम में अरविंद ने मातृभाषा हिन्दी में वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के नारे से शुरूआत किया। इसके बाद उन्होंने पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को वैश्विक पटल पर रखा। बताया कि यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली का आयोजन अब तक विदेशों में होता था। जिसकी वजह से अपने देश के कई प्रतिभाशाली छात्र व युवा आर्थिक तंगी व अन्य कारणों से अपनी सहभागिता नहीं कर पाते थे। बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से अपने देश के युवाओं को भी वैश्विक पटल पर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। बता दें कि इससे पूर्व में अरविंद को कई पुरस्कार मिल चुके हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकार ने 4 लाख का बनवाया शेड लेकिन नहीं हैं पशु, भूसा घर से भूसा गायब व गेट है लेकिन चहारदीवारी ही गायब
सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को बताया बकवास, लोगों ने पुतला फूंककर चप्पलों से पीटकर जताया गुस्सा >>