सैदपुर में लगी जेट्टी का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, डीएम व जिपं अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों ने की शिकायत
सैदपुर। दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज गंगा विलास को पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने का कार्यक्रम सैदपुर नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर किया गया। इसके अलावा पीएम ने घाट पर लगी जेट्टी का नही लोकार्पण किया। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समेत जिपं अध्यक्ष सपना सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के पूर्व उन्होंने वीडियो के माध्यम से लोगों को सम्बोधित किया। पीएम ने क्रूज व जलमार्ग को लेकर कहा कि ये दुनिया का सबसे बड़ा वाटर वे बनाया गया है, एक तरह से ये पानी का नेशनल हाईवे है। कहा कि आने वाले समय में ये पर्यटन का बड़ा केंद्र होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज से देश में जलीय पर्यटन को भारी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा पीएम द्वारा जेट्टी के लोकार्पण के बाद डीएम आदि ने निरीक्षण भी किया। उन्होंने इसके साथ ही ग़ाज़ीपुर के जमानियां व बलिया के एक जेट्टी का भी लोकार्पण किया। पूरे यूपी में 3 व बिहार में 5 जेट्टीयों का लोकार्पण प्रधानमंत्री ने किया। इसके लिये बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर भव्य आयोजन किया गया था। जलशक्ति मंत्रालय के सिविल इंजीनियर उत्कर्ष ने बताया कि इस जेट्टी के लग जाने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही नदी में आवागमन काफी सुलभ हो जाएगा। कार्यक्रम के बाद डीएम जेट्टी पर गयीं। वहां कुछ ही देर में काफी गन्दगी जमा हो गयी थी व एक मृत भैंस भी फंसी थी। जिसे हटवाया गया। स्थानीय लोगों ने मांग किया कि घाट के बाएं किनारे पर बने नाले को हटवाकर दाहिने हिस्से में कराया जाए, ताकि लोगों को नहाने में असुविधा न हो। इसके अलावा नगर में प्रस्तावित एसटीपी प्लांट के लिए ईओ को फ़ाइल भेजने का निर्देश दिया। वहां से वो मन्दिर में पहुंचीं और पूजन अर्चन किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र पटेल, पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर, अविनाश बरनवाल, विकास बरनवाल, डॉ पीएन सिंह, पूनम मौर्य, सभासद बृजेश जायसवाल, अरविंद सोनकर, लोकनाथ मांझी, पंकज अग्रवाल आदि रहे।