एक सप्ताह से नहीं चल रहा मानव संपदा पोर्टल, ईमरजेंसी होने पर भी अवकाश नहीं ले पा रहे शिक्षक





नंदगंज। यूपी सरकार की मानव सम्पदा पोर्टल के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में सेवारत शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं किंतु पिछले एक सप्ताह से मानव संपदा पोर्टल नहीं चलने से कोई भी शिक्षक आकस्मिक अवकाश नहीं ले पा रहा है। इससे शिक्षकों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विभागीय अधिकारी ऑफलाइन अवकाश स्वीकृति नहीं कर रहे हैं। ज्ञात हो कि बेसिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अवकाश लेने के लिए मानव संपदा के माध्यम से अवकाश लेना पड़ता है। वहीं महीने की 21 तारीख से 25 तारीख तक उपस्थिति भी लॉक करनी होती है। वेबसाइट न चलने से उपस्थिति भी लॉक करना मुश्किल हो गया है। अब इनकी समस्या हल करने वाला कोई नहीं है। शिक्षकों ने इस समस्या की ओर बीएसए का ध्यान आकृष्ट कराया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर दर्दनाक मौत मरा सड़क निर्माण कर्मी, मचा कोहराम
सर्दियों के चलते प्राचीन व्यवस्था की तरफ आकर्षित हो रहे लोग, खानपान को लेकर कर रहे ये इंतजाम >>