ठंड में हुआ इजाफा तो यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेशन के बाहर जलवाया गया अलाव





औड़िहार। क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही सर्दियों के बाद डीएम के आदेश पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह तथा लेखपाल सूरज त्रिपाठी ने औड़िहार स्टेशन के बाहर यात्रियों एवं राहगीरों के लिए अलाव जलवाया। ठंड और ठिठुरन के दौरान प्रशासन द्वारा यात्रियों व राहगीरों को ठंड से निजात के लिए स्टेशन के बाहर तथा औड़िहार बस स्टैंड पर अलाव जलवाया गया। इस स्टेशन तथा बस स्टैंड पर सैकड़ों यात्रियों का रोजाना आवागमन होता है। अलाव देखकर यात्रियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने आभार भी जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वैक्सीन को सुरक्षित रखने की हुई कवायद, कोल्ड चेन हैंडलर्स को दिया गया प्रशिक्षण
दूसरे दिन हुई डीएलएड परीक्षा में गायब हुए 1535 परीक्षार्थी, विज्ञान ने फंसाया तो गणित ने सवालों में अटकाया >>