12 दिसंबर को जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में होगी नैट की परीक्षा, कन्हईपुर प्रावि में बच्चों ने दिया मॉडल टेस्ट
सैदपुर। शासन की मंशा के अनुरूप आगामी 12 दिसंबर को जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में निपुण आंकलन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सभी स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं को शामिल होने की अपील की गई है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अलग तरीके से तैयारियां हो रही हैं। प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने छात्र-छात्राओं के सामने नैट की परीक्षा में आने वाले संभावित प्रश्नों को देखते हुए मॉडल प्रश्न पत्र दिए और उनसे हल कराए। कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे अधिकांश परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और अबकी बार नैट की परीक्षा में भी हमारी यही कोशिश रहेगी कि वो प्रदेश में स्थान हासिल कर सकें। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कक्षा 1 से 3 तक की परीक्षा सुबह साढ़े 9 से 11, कक्षा 4 से 8 तक की परीक्षा साढ़े 12 से 2 बजे तक होगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी और परीक्षा के बाद सभी ओएमआर शीट को जांच के लिए सरल एप पर अपलोड कर दिया जाएगा।