0 से 5 वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए हुई बैठक, हर हाल में 17 दिसंबर तक टीका लगाने का निर्देश
जखनियां। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष टीकाकरण अभियान के लिए एएनएम, सीएचओ व आशा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ योगेंद्र यादव ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के विभिन्न टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का गांवो में डोर टू डोर जांच कर 17 दिसंबर तक किसी भी हाल में पोर्टल पर फीडिंग कराना है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्यकर्मियों को शासन के निर्देशानुसार बच्चों को होने वाले संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए गांवो में शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करें साथ ही टीकाकरण से छूटे बच्चों के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव, मनीष गुप्ता, रिंकी देवी, सुधीर शर्मा, प्रशिक्षक डॉ प्रभात प्रजापति, डॉ शैलेंद्र सिंह आदि रहे।