उमा पब्लिक स्कूल में धर्म सम्मेलन के समापन में पहुंचे पूर्वांचल के बाहुबली धनंजय सिंह, हजारों ने ग्रहण किया भंडारा





खानपुर। क्षेत्र के बहेरी साई की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल में चल रहे श्रीराम कथा धर्म सम्मेलन का समापन सोमवार को किया गया। इस दौरान समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्वांचल के बाहुबली व पूर्व विधायक धनंजय सिंह समेत तमाम राजनैतिक व शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज पहुंचे। पहुंचकर उन्होंने कथावाचक आचार्य शांतनु महाराज का माल्यार्पण किया और आशीर्वाद लिया। अंतिम दिन दोपहर 1 बजे से ही कथा शुरू हुई और शाम 5 बजे पूर्णाहुति करके प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान वातावरण की शुद्धता के लिए औषधीय गुणयुक्त लकड़ियों और पंचगव्य से हवन किया गया। बेलहरी के समाजसेवी रामगोपाल सिंह द्वारा आयोजित इस श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं ने मानस मर्मज्ञ कथा व्यास आचार्य शांतनु महाराज से सत्संग और आध्यात्मिक ज्ञान का महत्व समझा। उन्होंने धरती पर प्रभु श्रीराम के अवतरण से लेकर मानव मूल्यो व आदर्श स्थापना तक की कथा का रसपान कराया। कथा के दौरान ही आचार्य ने जहां पुरुषों को आदर्श जीवन का पाठ पढ़ाया, वहीं महिलाओं को माता सीता, सती सावित्री, उर्मिला व अनुसुइया जैसी महिलाओं के आदर्श जीवन को चित्रण करते हुए बताया। उन्होंने काल, कलि और कलयुग में कर्तव्यों की जानकारी देते हुए गौ, गंगा, गाय और गीता को मानव जीवन की अमूल्य निधि बताया। आयोजक रामगोपाल सिंह ने कहा कि समय-समय पर ऐसे सत्संग में शामिल होने से मनुष्य का मन व मस्तिष्क पवित्र रहता है और अनर्गल भटकाव से निजात मिलती है। इस मौके पर अंतिम दिन सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक, अतुलानंद स्कूल के चेयरमैन राहुल सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह, ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव, सपा नेता देवराज सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संयोजक आंनद सिंह और अतुल सिंह ने सभी का आभार जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शुरू हुआ 48वां मानस सम्मेलन, भोपाल से आईं साध्वी का संगीतमय प्रवचन सुनकर भक्तिरस में झूमे श्रद्धालु
सहकारी समिति के गोदाम का ताला तोड़कर 45 हजार रूपए की खाली बोरियां उड़ा ले गए चोर >>