जखनियां को मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने के लिए डीएम से मिले संघर्ष समिति सदस्य, सौंपा पत्रक
जखनियां। क्षेत्रीय जन समस्याओं से निजात पाने के लिए तहसील संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। जिसमें उन्होंने तहसील मुख्यालय की जर्जर सड़कों की मरम्मत, कस्बे में शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकी लगवाने, कस्बे में नाली निर्माण कर जल निकासी की समस्या दूर करने की मांग की। इसके अलावा क्षेत्र में लावारिस पशुओं द्वारा किसानों की खड़ी फसल के नुकसान करने के बारे में बताया और अभियान चलाकर इन पशुओं को पशु आश्रय भिजवाने की मांग की। इसके अलावा जखनियां से फद्दूपुर व मनिहारी तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन सुविधाओं के लिए रोगों से संबंधित विशेषज्ञ, चिकित्सकों व जांच उपकरण उपलब्ध कराने की भी मांग की। कहा कि क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत व गड्ढा मुक्त करने का काम बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। ऐसे में काम में तेजी लाई जाए। जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला। इस मौके पर सर्वानंद चौबे, अमित पांडे, अरुण श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, जितेंद्र तिवारी आदि रहे।