एक बार फिर जीवन रक्षक बनी एंबुलेंस, अंदर प्रसव कराकर जच्चा व बच्चा को ले गए अस्पताल
सैदपुर। यूपी सरकार की एंबुलेंस एक बार फिर से एक गर्भवती व नवजात की जीवन रक्षक बनी है। एंबुलेंस के अंदर ही ईएमटी व पायलट ने सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा व बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी अखंड सिंह ने बताया कि क्षेत्र के भीखमपुर निवासिनी गर्भवती अनीता देवी पत्नी हरिलाल को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद फोन आने पर पायलट विशाल यादव व ईएमटी सुनील यादव मौके पर पहुंचे। वहां से अनीता को लेकर चले लेकिन आगे बढ़ने पर उसे पीड़ा हुई तो रोककर एंबुलेंस के अंदर ही उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके बाद जच्चा व बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज