सीएचसी में शासन की मंशा पर शुरू हुआ शिविर, 6 वृद्धों की आंखों का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क रूप से नेत्र ऑपरेशन का शुभारंभ हो गया। इस दौरान शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस दौरान केंद्र पर सैदपुर कस्बा समेत अन्य गांवों के कुल 14 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें से 6 लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उनमें मुफ्त चश्मा वितरित किया गया। शेष 8 लोगों का ऑपरेशन स्वास्थ्य कारणों से नहीं किया गया। इस दौरान गाज़ीपुर जिला अस्पताल से आई नेत्र सर्जन डॉ स्नेहा सिंह ने नेत्र परीक्षण अधिकारी अनिल कुमार व प्रशांत कुमार संग सभी मरीजों का ऑपरेशन किया और उनमें दवाएं वितरित की। इस मौके पर मनोज, नंदलाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उमा पब्लिक स्कूल में हो रहे श्रीराम कथा धर्म सम्मेलन में तीसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, शांतनु महाराज ने की गाधीपुरी की व्याख्या
एड्स जागरूकता के लिए हुई पोस्टर प्रतियोगिता, छात्र व छात्राओं ने बनाए पोस्टर व रेड रिबन श्रृंखला >>