उमा पब्लिक स्कूल में 29 नवंबर से होगा भव्य श्रीराम कथा का आयोजन, 5 दिसंबर को पूर्णाहुति व विशाल भंडारा
सैदपुर। क्षेत्र के साई की तकिया बहेरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल में 29 नवंबर से 7 दिवसीय भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबंधक व कार्यक्रम के व्यवस्थापक अतुल कुमार सिंह उनके भाई आनंद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम 5 दिसंबर तक रोजाना 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। जिसमें कथा का वाचन करने के लिए मानस मर्मज्ञ व्यास आचार्य शांतनु जी महाराज मौजूद रहेंगे। आयोजक रामगोपाल सिंह ने बताया कि कथा के पश्चात 5 दिसंबर को अंतिम दिन पूर्णाहुति होगी और शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई गांवों के श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। लोगों से अपील किया कि कथा में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर कथा का लाभ उठाकर जीवन को सफल बनाएं। कहा कि जीवन को संतुलित करने के लिए आध्यात्म की आवश्यकता सबसे अधिक होती है। श्रीराम कथा से जीवन सरल होता है और आगे का मार्ग प्रशस्त होता है।