जखनियां : धूमधाम से मनेगा महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह का 51वां दिवस, तैयारियां पूरी
जखनियां। भारतीय सेना के दूसरे सर्वोच्च सम्मान महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पाण्डेय के 51वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे परिसर स्थित उनकी प्रतिमा की साफ सफाई और रंगाई पुताई की गई। व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि शहीद हमारे सम्माननीय और प्रेरणा स्रोत हैं। उनके बलिदान का परिणाम है कि हम स्वतंत्र भारत में आजादी से घूम रहे हैं। कहा कि भारत-पाक युद्ध में महावीर चक्र विजेता शहीद रामउग्रह पांडेय ने दुश्मन देशों के सैनिकों से मोर्चा लेते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया और उनके बंकरों को ध्वस्त करते हुए उनको परास्त किया। इसके बाद वो स्वयं भी देश के लिए बलिदान हो गये। बताया कि बुधवार को स्टेशन परिसर में उनका शहादत दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर अशोक प्रधान, धर्मेंद्र कुशवाहा, अरुण सिंह, पूर्व सैनिक संतोष कुशवाहा, योगेंद्र यादव, लालचंद यादव, गुड्डू राम, नागेंद्र राजभर, पांचू कुशवाहा आदि रहे।