हाईवे निर्माण की कार्यदायी कंपनी पीएनसी लोगों के साथ कर रही धोखा, आश्वासन देकर निर्माण न कराने पर पूर्व एमएलसी ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र





खानपुर। वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सिधौना बाजार में प्रतीक्षालय की मांग जोर पकड़ने लगी है। पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर हाईवे बनाने वाली कंपनी पीएनसी के बाबत शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. विजय यादव ने बताया कि मेरे एमएलसी निधि से बनाये गए प्रतीक्षालय और खरौना स्थित चौधरी चरण सिंह द्वार को तोड़कर पुनः नहीं बनवाया गया। जबकि सड़क निर्माता कंपनी पीएनसी के अधिकारियों ने प्रतीक्षालय और गेट तोड़ते समय दुबारा बनवाने का आश्वासन दिया था। कार्यदायी संस्था ईशोपुर गांव के पास हाईवे से दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सहायक सड़क को भी बंद कर रही है। जिस सड़क से इंटर कालेज समेत डिग्री कालेज, पोस्ट ऑफिस, पुलिस चौकी, यूबीआई शाखा व आजमगढ़-जौनपुर की ओर जाने का सुगम रास्ता मिलता है। कहा कि इसे रोकने के लिए पूर्व एमएलसी ने केंद्रीय मंत्री सहित अधिशासी अभियंता एनएचआई को भी पत्र लिखा है। विजय यादव ने कहा कि किसानों ने अपनी कीमती जमीन हाईवे को देकर एक सुविधाजनक एवं स्वच्छ बाजार की कल्पना की थी। लेकिन अब कार्यदायी संस्था पीएनसी के अधिकारियों ने उसे नरक में बदल दिया है। सिधौना बाजार के दोनों तरफ बने बाईपास के साथ बहने वाले दोनों सीवर को बाजार से 100 मीटर दूर खोलने का वादा कर पीएनसी ने बाजार के किनारे ही निर्माण करके उसके अधूरा छोड़ दिया है। जिससे नजदीकी दुकानदारों और रिहायशी मकान में रहने वालों को सड़ांध और दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। पीएनसी के लापरवाह अधिकारी कई बार सिधौना बाजार में जनहित वार्ता करने का आश्वासन देकर भी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे बाजारवासियों सहित क्षेत्रीय लोगों में कार्यदायी संस्था के खिलाफ जनाक्रोश व्याप्त है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भुड़कुड़ा कोतवाली में 5 साल पूर्व लगे थे सोलर पैनल, दो सालों से खराब होने से बिजली व्यवस्था हुई जर्जर
अवैध शराब का कारोबार करने वाले 8 अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर, मचा हड़कंप >>