भुड़कुड़ा कोतवाली में 5 साल पूर्व लगे थे सोलर पैनल, दो सालों से खराब होने से बिजली व्यवस्था हुई जर्जर





जखनियां। स्थानीय भुडकुडा कोतवाली में पांच वर्ष पूर्व लगाया गया सोलर पैनल दो वर्षों से खराब हो गया है। जिसके चलते रात में जैसे ही विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, पूरे थाना परिसर में अंधेरा हो जाता है। दिन में कामकाज भी बाधित होते हैं। जबकि 2017 में ही सोलर पैनल व बैटरी लगाकर थाने में अनवरत बिजली व्यवस्था का काम शासन ने किया था। अब 2 सालों से वो बेकार हो जाने के चलते बिजली की समस्या बनी रहती है। आवश्यक कार्य निपटाने के लिए रात में विद्युत आने का इंतजार करना पड़ता ै। बता दें कि शासन के आदेश पर 2017 में सभी थानों में ठेकेदार द्वारा सोलर पैनल लगाया गया था। लेकिन समय बीतने के साथ ही ये मशीनें खराब हो गईं। इसकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है। इस बाबत कोतवाल राजू दिवाकर ने कहा कि सोलर पैनल, बैटरी सहित सभी उपकरण नाकाम हो गए हैं। विद्युत आपूर्ति होने पर ही आवश्यक काम पूरे हो पाते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, सुने गए फौजदारी के 210 व सिविल वाद के 6 मामले
हाईवे निर्माण की कार्यदायी कंपनी पीएनसी लोगों के साथ कर रही धोखा, आश्वासन देकर निर्माण न कराने पर पूर्व एमएलसी ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र >>