2027 के चुनाव के लिए अभी से निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, एसडीएम ने की बूथों की जांच





सैदपुर। आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। आयोग के निर्देश पर क्षेत्र में 12 नवम्बर को मतदाता पुनरीक्षण का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने क्षेत्र के कई निर्वाचन स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने सभी बीएलओ द्वारा किये कार्य का निरीक्षण किया। एसडीएम हसनपुर व शरीफपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे। वहां बीएलओ कार्य कर रहे थे, जिस पर उन्होंने संतोष जताया। कहा कि निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि पुनरीक्षण कार्य किए जाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 2027 विस चुनाव की तैयारियों के लिए बूथ पर चलाया गया विशेष अभियान, बीएलओ ने किया पुनरीक्षण कार्य
कोतवाली परिसर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, एसडीएम ने सुनी फरियाद >>