लंपी रोग से ग्रसित मिला गोवंश, डर के मारे लोगों ने वहां से हटाए अपने मवेशी, सभासद ने किया सराहनीय काम
सैदपुर। नगर के वार्ड 14 में एक गाय का बछड़ा लंपी वायरस के लक्षणों से ग्रसित मिला। जिसके बाद मुहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल अपने मवेशियों को घर के अंदर ले लिया। इसके पश्चात जब सभी लोग पीछे हट गए वार्ड के सभासद बृजेश जायसवाल व वार्ड के ही एक अन्य वृद्ध ने जिम्मेदारी उठाई। सभासद ने तत्काल पशु चिकित्सक डॉ. सुनील को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद अस्पताल पहुंचे। वहां कुछ दवाएं निःशुल्क मिलीं। कुछ चीजें बाहर से खरीदनी थीं तो खुद के खर्च पर खरीदा और ले जाकर मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति को दवाओं को सौंपकर गाय को खिलाने की बात कही। बताया कि करीब 3 दिनों से बछड़ा पीड़ित है। बताया कि 24 घंटों से अधिक समय से बछड़ा दर्द के मारे बैठ नहीं पाया है। चिकित्सक ने कहा कि समय से दवा देने से बछड़ ठीक हो जाएगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज