यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मचा कोहराम





जखनियां। क्षेत्र के गौरा खास गांव निवासी सिपाही सोमनाथ मौर्य की वाराणसी स्थित बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। सिपाही का शव घर आने के बाद चीख पुकार मच गई। गांव निवासी सोमनाथ मौर्य 1995 में कांस्टेबल पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वो अंबेडकर नगर जिले के एसपी ऑफिस में तैनात थे। बीते 17 सितंबर को बुखार आने पर उन्हें अयोध्या के सरकारी अस्पताल में दिखाया गया। जहां उन्हें फेफड़े में समस्या बताई गई। परिजन तत्काल उन्हें लेकर वाराणसी के बीएचयू पहुंचे और भर्ती कराया। तभी से इलाज चल रहा था और अब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। शव गांव आते ही कोहराम मच गया। इस दौरान घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। सोमनाथ अपने पीछे पत्नी गीता समेत 5 बच्चों को छोड़ गए हैं। बड़ा पुत्र अभय डीएलएड की तैयारी कर रहा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। अंतिम संस्कार गाजीपुर के श्मशान घाट पर किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आबकारी टीम ने ईंट भट्ठे पर की छापेमारी, 20 लीटर अवैध शराब किया नष्ट
सैदपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने आ धमके सीएमओ, पहचान छिपाने को इस्तेमाल की निजी गाड़ी >>