सैदपुर : दिल्ली में 63वें कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ी ने कांस्य जीतकर बढ़ाया मान, आगमन पर समाजसेवी ने किया स्वागत





खानपुर। क्षेत्र के चिलौना कलां निवासी पहलवान चंद्रभूषण यादव कांस्य पदक जीतने के बाद घर पहुंचे। उनके आगमन पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। बीते दिनों 29 से 31 अक्टूबर तक नई दिल्ली में हुए 63वें राष्ट्रीय रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता के 79 किग्रा भारवर्ग में चंद्रभूषण ने पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से खेला और तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता है। चंद्रभूषण वाराणसी के बीएलडब्लू में कार्यरत हैं। उनके पिता सूबेदार मेजर स्व. जगरनाथ व चाचा विश्वनाथ यादव भी नामी पहलवान और पूर्वांचल केसरी रह चुके हैं। उनके घर पहुंचने पर पहलवान चन्द्रभूषण का नवभारत सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामअवध यादव ने स्वागत किया। कहा कि कुश्ती भारत का पारंपरिक खेल और मनोरंजन का प्रमुख साधन रहा है। आज मिट्टी के अखाड़ों सहित मैदान पर भारतीय कुश्ती के महिला और पुरूष खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निखर रहे हैं। कहा कि कुश्ती, कला और खेल गांव की गलियों मैदानों और बाग बगीचों से निकलकर एशियन, कॉमनवेल्थ सहित ओलंपिक खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। चंद्रभूषण ने अपने मेडल को अपने पिता को समर्पित किया। कहा कि मेरे पिता कहते थे कि चंद्रभूषण जिले का नाम जरूर रोशन करेगा। सम्मानित करने के दौरान मौके पर शशि यादव, प्रदीप यादव, रविंद्र कश्यप, शशिकांत यादव, दीपक यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फुलवारी खुर्द में रेंगता मिला 7 फीट का 40 किलो वजनी अजगर, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू
टी-20 विश्वकप में भारत की जीत के लिए विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी सूर्यकुमार की मां ने रखा व्रत, मांगी मन्नत >>